लखनऊ, 31 मार्च । लखनऊ के गुडम्बा थाना इलाके में शुक्रवार दोपहर को एक अपार्टमेंट में आग लग गयी। सूचना पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, गुडम्बा के कुर्सी रोड स्थित स्मृति अपार्टमेंट के डी ब्लॉक 707 में आग लग गई। आग लगने की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर फायर बिग्रेड की टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से आग को बुझाया। थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। नुकसान का आकलन कर इसकी रिपोर्ट उच्चस्तरीय अधिकारियों को सौंपी जाएगी।