बिजनौर,4 मार्च नहटौर थानाक्षेत्र के ग्राम बल्ला शेरपुर के खेत में माता-पिता के पास खेल रही गांव के अंकित कुमार की 5 वर्षीय पुत्री को खूंखार गुलदार ने अपना शिकार बना लिया ।
जानकारी के अनुसार, अंकित कुमार अपनी पत्नी ऋतु के साथ गाँव के पास के खेत में गन्ना छील रहा था। अंकित की पांच वर्षीय बेटी पूर्वी भी वहीं खेल रही थी तभी अचानक वहां आये गुलदार ने पूर्वी को दबोच लिया और जंगल की और भागा। बच्ची के रोने की आवाज पर परिजनों के शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों के शोर मचाने पर गुलदार बच्ची को छोड़ दिया और भाग गया।
गंभीर रूप से जख्मी पूर्वी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । उपचार के दौरान मासूम पूर्वी की मौत हो गई। परिवार में घटना को लेकर कोहराम मचा हुआ है, वहीं ग्रामीण बुरी तरह भयभीत है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से खूनी गुलदार को पकड़े जाने की मांग की है। घटना की सूचना पर वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम ने गांव बल्ला शेरपुर पहुंचकर जहां पीड़ित परिवार को सांत्वना दी, वहीं, घटनास्थल का निरीक्षण किया। वन विभाग की टीम के पहुंचते ही ग्रामीणों का हुजूम लग गया। इस टीम में वन विभाग नजीबाबाद के एसडीओ अंशुमान मित्तल गोविंद राम गंगवार रेंजर धामपुर तेजपाल सिंह, वन दरोगा विजय यादव एवं हरदेव सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी शामिल रहे। ग्रामीणों की मांग पर विभाग के एसडीओ मित्तल ने रेंजर को तत्काल पिंजरा लगाकर उसमें बकरी बांधकर जीपीआरएस लोकेशन ट्रेस करने के निर्देश दिए ताकि इस गुलदार को पकड़ा जा सके। बताते चलें कि क्षेत्र में पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी हैं । गुलदार की आमद के बारे में जनता द्वारा कई बार विभाग एवं उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है किंतु विभागीय उदासीनता के चलते क्षेत्र में लगातार घटनाएं घट रही हैं ।