मीरजापुर : मंडलीय चिकिसालय मेंं बनेेगा 30 बेड का टीबी वार्ड

मीरजापुर, 29 मार्च । टीबी के मरीजों को अब गैर जनपद रेफर नहीं किया जाएगा। उनको मंडलीय चिकित्सालय में ही भर्ती किया जाएगा। इसके लिए चिकित्सालय में अलग से 30 बेड का वार्ड बनाया जाएगा। चिकित्सालय में मरीजों की जांच से लेकर इलाज तक सारी सुविधाएं होंगी।

अभी तक टीबी मरीज केवल टीबी अस्पताल में ही भर्ती किए जाते थे। वहां पर उनको जांच से लेकर इलाज कराने की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके लिए अलग से टीबी अस्पताल बनाया गया है। इसके साथ ही मंडलीय चिकित्सालय में आने वाले टीबी रोगियों को टीबी अस्पताल में इलाज कराने के लिए भेज दिया जाता था। वहां हालत गंभीर होने पर डाक्टर बीएचयू रेफर कर देते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं किया जाएगा। कोई भी मरीज टीबी या मंडलीय चिकित्यालय में आएगा तो उनकी जांच कराकर इलाज कराने का काम करेंगे। उनको मंडलीय चिकित्सालय में ही भर्ती भी करेंगे। इसके लिए अलग से वार्ड व जांच की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आरबी कमल ने बताया कि जिले से अब टीबी के मरीज रेफर नहीं किए जाएंगे। उनको मंडलीय चिकित्सालय में ही भर्ती किया जाएगा। इसके लिए 30 बेड का अलग से वार्ड बनाया जाएगा।

आक्सीजन की भी होगी सुविधा

टीबी रोगियों के लिए आक्सीजन की सुविधा भी दी जाएगी। इसके लिए वार्ड में पाइप लाइन बिछाई जाएगी। वार्ड बनते ही पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं 20 बेड के टीबी अस्पताल से यदि कोई मरीज रेफर किया जाता है तो वह भी मंडलीय चिकित्सालय में ही भर्ती किए जाएंगे।