मीरजापुर, 29 मार्च |राजकीय विद्यालय भी अब निजी विद्यालयों की तरह सर्व सुविधा युक्त बनेंगे। जनपद के सभी सात राजकीय इंटर कालेजों की दशा प्रोजेक्ट अलंकार के तहत जल्द सुधरेगी। विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को सभी प्रकार की सुविधा मुहैया कराने की कवायद की जा रही है। इसके लिए शासन ने लगभग एक करोड़ 93 लाख का भारी भरकम बजट भी जारी किया है।
माध्यमिक विद्यालयों में नया सत्र एक अप्रैल से आरंभ होने वाला है। विद्यालय खुलने पर बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके मददेनजर विभाग ने तैयारियां आरंभ कर दी है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूलों की दशा को सुधारा जाएगा। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत सभी सात राजकीय विद्यालयों में वृहद निर्माण के लिए धनराशि भेजी गई है। शासन से मिले एक करोड़ 93 लाख शासन से कार्य मई माह तक पूरा कराना होगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह के अनुसार सभी राजकीय विद्यालयों में कमरा निर्माण, स्वच्छ पेयजल, बालक व बालिका के लिए शौचालय, अतिरिक्त कक्ष, प्रयोगशाला, मल्टीपरपज हाल, खेल का मैदान, बैडमिंटन कोट, पुस्तकालय की स्थापना कराई जाएगी। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत सरकारी स्कूलों की दशा तो सुधरेगी साथ ही साथ शिक्षा के स्तर में गुणवत्ता भी आएगी। जिलाधिकारी की ओर से गठित तीन सदस्यीय टास्क फोर्स कार्यों की गुणवत्ता की जांच करेगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह ने बताया कि प्रोजेक्ट अलंकार योजन के तहत जनपद के सभी सात राजकीय विद्यालयों को चयनित किया गया है। शासन ने एक करोड़ 93 लाख की पहली किस्त जारी किया है। इस बाबत सभी राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्याें को दिशा निर्देश जारी किया गया है।