मीरजापुर, 16 मार्च । विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा चौकी अंतर्गत विजयपुर गांव के पांडेयपुर मजरे में गुरुवार की सुबह गैस सिलेंडर फटने की आवाज से वृद्ध की मौत हो गई और मड़हा जलकर राख हो गया।
विजयपुर गांव के पांडेयपुर मजरे में एक मड़हे में रामपति (70) और उनकी पत्नी सुखराजी (65) रहते थे। गुरुवार की सुबह तीन बजे सुखराजी गैस सिलेंडर पर चाय बनाने गई। माचिस जलाते ही गैस सिलेंडर में आग लग गई। वृद्धा ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सिलेंडर में आग इतनी तेज लग चुकी थी कि गैस सिलेंडर मड़हे से उडकर 50 फीट दूर खेत में जा गिरा और फट गया। सिलेंडर फटने की आवाज इतनी तेज थी कि मड़हे में सो रहे रामपति की आवाज से मौत हो गई। ब्लास्ट की आवाज सुनकर आसपास के लोग मड़हे के पास पहुंचे, तब तक आग से पूरा मड़हा जलकर राख हो चुका था। मृतक के दो पुत्र हैं जो अलग मकान में रहते हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा।