मेरठ, 27 मार्च । मेरठ में ताबड़तोड़ वारदात कर रहे अपराधियों पर मंगलवार की देर रात पुलिस कहर बनकर टूट पड़ी। पुलिस के साथ दो मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गए। पकड़े गए बदमाश कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
लालकुर्ती थानाध्यक्ष नरेश कुमार के मुताबिक, रविवार को हजारी की प्याऊ के पास बदमाशों ने कसेरूखेड़ा निवासी दीपिका से बैग लूट लिया था। इसके बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। मंगलवार की देर रात पुलिसकर्मी चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो वह भाग निकला। पुलिसकर्मियों के पीछा करने पर आरोपित ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसकी पहचान दिलशाद निवासी हाजी इलियास चौक लिसाड़ी गेट के रूप में हुई। बदमाश के पास से एक तमंचा, बाइक, बैग, चांदी के कड़े, 250 रुपए बरामद हुए। आरोपित के खिलाफ लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं और वह लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।
एसपी सिटी पीयूष कुमार के मुताबिक, मंगलवार देर रात नौचंदी थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। इस पर आरोपितों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घायलों की पहचान लिसाड़ी गेट निवासी शकील और आजाद के रूप में हुई। इन बदमाशों ने पूछताछ में महिला से चैन लूट करना स्वीकार किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।