कानपुर देहात, 29 मार्च । जनपद में बुधवार को पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत नवरात्रि की अष्टमी पर महिला सशक्तिकरण पर बल देने को लेकर महिला पुलिस अधिकारियों और आरक्षियों की स्कूटी रैली निकाली। स्कूटी रैली को यूपी की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
चैत्र नवरात्रि के अष्टमी तिथि के अवसर पर जिला मुख्यालय माती के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सीओ भोगनीपुर व सीओ लाइन के नेतृत्व में महिला पुलिस अधिकारियों व आरक्षियों की स्कूटी रैली निकली। रैली को यूपी की राज्यमंत्री और अकबरपुर रनियां विधायक प्रतिभा शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंत्री ने कहा कि इस स्कूटी रैली के माध्यम से जहां महिला सशक्तिकरण पर बल दिया जाएगा। साथ मुख्यमंत्री योगी के सपने मिशन शक्ति के प्रति लोगों को जागरूक और प्रेरित करने का कार्य किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि स्कूटी रैली के माध्यम से लोगों को बड़ा सन्देश देने का कार्य किया जाएगा। साथ ही महिलाओं और बच्चियों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने का कार्य किया जाएगा। इस रैली में स्वयं राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी नेहा जैन और सीडीओ सौम्या पाण्डे ने स्कूटी चलाकर भागीदारी निभाई।